यहाँ कुछ लोग तो खुद को, खुदा ही मान बैठे हैं
कराते अपनी' ही पूजा बने भगवान बैठे हैं।
मगर है जुर्म औ दहशत, ही' कारोबार बस इनका
के हिन्दुस्तान में कैसे, ये' तालेबान बैठे हैं।
जिन्हें तो खुद भुगतनी है, सजा अपने ही' कर्मों की
न जाने और कितनों को दिये वरदान बैठे हैं।
हो' रहबर और रहजन की, भला पहचान कैसे अब
ये मुजरिम ही समस्या का लिए संज्ञान बैठे है।
लगाकर राम का आता, मुखौटा अब तो' रावण भी
न जाने औ छुपे कितने यहाँ शैतान बैठे हैं।
कोई किस्सा नहीं बस दर्ज ये तो इक हकीकत है
ये सब "होरी" यहाँ दिल में लिए "गोदान" बैठे हैं।
- राहुल कुमार (नयानगर, समस्तीपुर)
9776660562
रहजन= डाकू ; रहबर =मार्गदर्शक