रविवार, 31 दिसंबर 2017

दही का इन्तजाम


गुप्ता जी जब लगभग पैंतालीस वर्ष के थे तब उनकी पत्नी का स्वर्गवास हो गया था। लोगों ने दूसरी शादी की सलाह दी परन्तु गुप्ता जी ने यह कहकर मना कर दिया कि पुत्र के रूप में पत्नी की दी हुई भेंट मेरे पास हैं, इसी के साथ पूरी जिन्दगी अच्छे से कट जाएगी।

पुत्र जब वयस्क हुआ तो गुप्ता जी ने पूरा कारोबार पुत्र के हवाले कर दिया। स्वयं कभी मंदिर और आॅफिस में बैठकर समय व्यतीत करने लगे। 

पुत्र की शादी के बाद गुप्ता जी और अधिक निश्चित हो गये। पूरा घर बहू को सुपुर्द कर दिया।

पुत्र की शादी के लगभग एक वर्ष बाद दुपहरी में गुप्ता जी खाना खा रहे थे, पुत्र भी ऑफिस से आ गया था और हाथ–मुँह धोकर खाना खाने की तैयारी कर रहा था। 

उसने सुना कि पिता जी ने बहू से खाने के साथ दही माँगा और बहू ने जवाब दिया कि आज घर में दही उपलब्ध नहीं है। खाना खाकर पिताजी ऑफिस चले गये। 

पुत्र अपनी पत्नी के साथ खाना खाने बैठा। खाने में प्याला भरा हुआ दही भी था। पुत्र ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और खाना खाकर स्वयं भी ऑफिस चला गया।

लगभग दस दिन बाद पुत्र ने गुप्ता जी से कहा- ‘‘ पापा आज आपको कोर्ट चलना है,आज आपका विवाह होने जा रहा है।’’ 

पिता ने आश्चर्य से पुत्र की तरफ देखा और कहा-‘‘बेटा मुझे पत्नी की आवश्यकता नही है और मैं तुझे इतना स्नेह देता हूँ कि शायद तुझे भी माँ की जरूरत नहीं है, फिर दूसरा विवाह क्यों?’’

पुत्र ने कहा ‘‘ पिता जी, न तो मै अपने लिए माँ ला रहा हूँ न आपके लिए पत्नी,
मैं तो केवल आपके लिये दही का इन्तजाम कर रहा हूँ। 

कल से मै किराए के मकान मे आपकी बहू के साथ रहूँगा तथा ऑफिस मे एक कर्मचारी की तरह वेतन लूँगा ताकि आपकी बहू को दही की कीमत का पता चले।’’
संकलित....पर महत्वपूर्ण...

रविवार, 17 दिसंबर 2017

आजादी.....मीना पाण्डेय

पहली रोटी मैंने अभी तवे पर डाली ही थी।

‘माँ, मैं कैसी लग रही हूँ ?‘ रोहिणी ने आते ही पूछा।  मैं कुछ कहती इससे पहले उसका फोन बजने लगा। वह जल्दी से बालकनी की तरफ चली गयी बात करने। पर आधे मिनट बाद ही लौट भी आई, थोड़े उखड़े मूड में।

‘ मां, ये आदमी भी कितना अजीब है न ? ‘

‘ कौन? ‘

‘अरे वही जो पीछे वाले फ्लैट में रहता है। ‘

‘क्यों क्या हुआ ? ‘

‘ मैं फोन पर बात कर रही थी बालकनी में,और देखो सिर्फ गंजी और चड्डे में आ कर वह अपनी बालकनी में खड़ा हो गया सामने। बदतमीज!! इतना भी नहीं पता की लड़कियों और औरतों के सामने कैसे कपड़े पहन कर आते हैं। ‘

‘ बात तो तुम्हारी सही है,उसे बाहर वालों के सामने ढंग के कपड़े पहनने चाहिए।’

‘बिलकुल, और नहीं तो क्‍या ! ‘

‘ लेकिन इसका एक और पहलू भी है। ‘

‘वो क्या माँ ? ‘

‘ उसे या किसी को भी पूरा हक़ है अपने घर में अपने तरीके से कपड़े पहनने और रहने का। और घर ही क्यों, बाहर भी। नहीं क्या ? ‘

‘हाँ माँ ,पर…..।  ‘

‘ पर क्या ? ये आजादी तो तुम भी चाहती हो न। ‘

बात तो सही थी, यह आजादी तो वह भी चाहती थी। पर क्‍या सचमुच यह आजादी का मामला है…?  रोहिणी सोच रही थी।


-मीना पाण्डेय

रविवार, 10 दिसंबर 2017

इज़्ज़त का सवाल....गोवर्धन यादव


                              शादी से पूर्व सरला ने अपना निर्णय कह सुनाया था कि अभी वह और आगे पढ़ना चाहती है। जब उसके होने वाले भावी पति ने अपनी सहमती जतलाते हुए उससे वादा किया था कि शादी के बाद वह आगे पढ़ सकती है और समय आने पर कोई अच्छी सी नौकरी भी कर सकती है। इसी आश्वासन के बाद वह शादी करने के लिए राज़ी हो पायी थी।

                  ससुराल में रहते हुए वह घर के सारे काम निपटाती और समय बचाकर अपनी पढ़ाई में जुट जाती। बीए तो वह पहले ही कर चुकी थी। उसने अब एम.ए. करने के फ़ार्म आदि भर दिए थे। एक समय आया कि उसने पूरे संभाग में प्रथम स्थान बनाया था। घर का हर सदस्य उसकी तारीफ़ करते नहीं अघाता था।

                   एम.ए. में प्रथम स्थान बना चुकने के बाद उसने पी.एस.सी. की परीक्षाएँ देने का मानस बनाया। कड़ी मेहनत और लगन ने वह सब कर दिखाया जिसकी उसने कभी कल्पना की थी। उसे तो अब पूरा विश्वास हो चला था कि यदि वह यू.पी.पी.एस.सी. की परीक्षा दे दे तो उसमे में सफलता हासिल कर सकती है।

                   पी.एस.सी. का रिज़ल्ट आने के कुछ समय बाद पर्सनल इंटरव्यू दिया और वह उसमें भी उत्तीर्ण हो गई। कुछ समय पश्चात उसकी पोस्टिंग तहसीलदार के पद पर हो गई। एक ओर उसे अपनी सफलता पर नाज़ हो रहा था तो दूसरी तरफ़ घर में हंगामा मचा हुआ था। घर के सारे लोग इस बात पर ख़ुश हो रहे थे जबकि उसका पति अवसाद में घिरा बैठा था। वह नहीं चाहता था कि जिस तहसील कार्यालय में वह एक मामूली बाबू की हैसियत से काम कर रहा है, उसकी बीवी उसी आफ़िस में उसकी बॉस बनकर काम करे।
...........गोवर्धन यादव

रविवार, 26 नवंबर 2017

Awesome Paper Art .......S.P.Chari

Jeff Nishinaka, paper sculptor, was born in Los Angeles and gained international recognition in the past fifteen years through his unique representational art forms in 3-Dimension. He pioneered paper sculpture in the US advertising, promotion, and publishing fields. Since then he has worked non-stop as the premiere paper sculptor in both commercial advertising, illustration, and fine art.

Generally using Strathmore 2-ply and 3-ply kid finish papers (and sometimes using watercolor paper or handmade papers), he tears and cuts the paper into three-dimensional sculptures.



















Presented by: S.P.Chari
sp chari seshampc@yahoo.com

Courage.......Cool Fun Club












Courage does not have to roar to be heard,
It does not mean being totally fearless and being invincible,
It could mean taking actions, taking risk, taking stand,
Standing up for yourself, standing by your choices,
And sticking to your dreams when others jeered.

Courage could be the will to live in spite of the struggles,
In spite of your fears and phobias, in spite of what others said,
In spite of criticism and disapproval's, in spite of mistakes and failures,
In spite of everything that stand between you and your dreams.

Courage could mean trying over and over again when you
failed, Admitting that you are sorry when you are in the wrong,
Saying "I Love You" when your love is angry,
Having a baby when the idea of being a parent scared you,
Listening to your heart when others called you a fool,
 Following your dreams even when others discourage you,
And staying true to yourself when others want you in another way.

Hold steadfast to your dreams, your heart and yourself,
And Courage will not abandon you,





But follow you whenever you choose to go.
Courtesy : Cool Fun Club

शुक्रवार, 3 नवंबर 2017

एक सही सोच....अखण्ड ज्याति से


कार से उतरकर भागते हुए हॉस्पिटल में पहुंचे नौजवान बिजनेस मैन ने पूछा..

“डॉक्टर, अब कैसी हैं माँ?“ हाँफते हुए उसने पूछा।

“अब ठीक हैं। माइनर सा स्ट्रोक था। ये बुजुर्ग लोग उन्हें सही समय पर लें आये, वरना कुछ बुरा भी हो सकता था। “ 

डॉ. ने पीछे बेंच पर बैठे दो बुजुर्गों की तरफ इशारा कर के जवाब दिया।

“रिसेप्शन से फॉर्म इत्यादि की फार्मैलिटी करनी है अब आपको।” डॉ. ने जारी रखा।

“थैंक यू डॉ. साहब, वो सब काम मेरी सेक्रेटरी कर रही हैं“ अब वो रिलैक्स था।

फिर वो उन बुजुर्गों की तरफ मुड़ा.. “थैंक्स अंकल, पर मैनें आप दोनों को नहीं पहचाना।“ 

“सही कह रहे हो बेटा, तुम नहीं पहचानोगे क्योंकि हम तुम्हारी माँ के वाट्सअप फ्रेंड हैं ।” एक ने बोला।

“क्या, वाट्सअप फ्रेंड ?” चिंता छोड़ , उसे अब, अचानक से अपनी माँ पर गुस्सा आया।

“60 + नॉम का  वाट्सप ग्रुप है हमारा।” “सिक्सटी प्लस नाम के इस ग्रुप में साठ साल व इससे ज्यादा उम्र के लोग जुड़े हुए हैं। इससे जुड़े हर मेम्बर को उसमे रोज एक मेसेज भेज कर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी अनिवार्य होती है, साथ ही अपने आस पास के बुजुर्गों को इसमें जोड़ने की भी ज़िम्मेदारी दी जाती है।”

“महीने में एक दिन हम सब किसी पार्क में मिलने का भी प्रोग्राम बनाते हैं।”

“जिस किसी दिन कोई भी मेम्बर मैसेज नहीं भेजता है तो उसी दिन उससे लिंक लोगों द्वारा, उसके घर पर, उसके हाल चाल का पता लगाया जाता है।”

आज सुबह तुम्हारी माँ का मैसेज न आने पर हम 2 लोग उनके घर पहुंच गए..।

वह गम्भीरता से सुन रहा था। “पर माँ ने तो कभी नहीं बताया।" उसने धीरे से कहा।

“माँ से अंतिम बार तुमने कब बात की थी बेटा? क्या तुम्हें याद है ?” एक ने पूछा।

बिज़नेस में उलझा, तीस मिनट की दूरी पर बने माँ के घर जाने का समय निकालना कितना मुश्किल बना लिया था खुद उसने।

हाँ पिछली दीपावली को ही तो मिला था वह उनसे गिफ्ट देने के नाम पर।

बुजुर्ग बोले..  “बेटा, तुम सबकी दी हुई सुख सुविधाओं के बीच, अब कोई और माँ या बाप अकेले घर मे कंकाल न बन जाएं... बस यही सोच ये ग्रुप बनाया है हमने। वरना दीवारों से बात करने की तो हम सब की आदत पड़ चुकी है।”

उसके सर पर हाथ फेर कर दोनों बुज़ुर्ग अस्पताल से बाहर की ओर निकल पड़े। नवयुवक एकटक उनको जाते हुए देखता ही रह गया।

अगर ये आपको कुछ सीख दे तो कृपया किसी और को भी भेजने में संकोच ना करे?
-अखण्ड ज्याति से

रविवार, 29 अक्टूबर 2017

10 Powerful words that inspire a vision

Regardless of your circumstances, life is full of surprises, setbacks and disappointments, which could result in loss of momentum for your business. 
Boost your confidence with these powerful words 
when ever you feel it necessary.

Purpose
It all starts with a dream that builds up inside, which molds itself into a powerful purpose. Whenever you feel discouraged or loose your direction, remind yourself of the original reason why you started this great venture.



Planning. 
Try to visit your original plan of action, fine tuning it as you eliminate time-wasting frustrations. Remain focused by documenting your thoughts in detail as this will become the visual, which you can use to add to the planning process with renewed momentum.


Accepting. 
Accept the fact that you are perfectly imperfect and that human error, ups and downs are part of the process. Know that the true learning curve is in the mistakes we make. Without this self-acceptance, you will be putting yourself under un-necessary pressure. Remember that diamonds are created under pressure.



Reward. 
Give yourself on-going rewards along the way to keep your motivation levels up and to celebrate small, but crucial successes. These rewards refresh and remind you of what you are working for, building momentum as you drive forward. How do you eat a cow? One bite at a time!

 Health. 
A balanced lifestyle, in all aspects, is what is required to pursue your goals with the vigor and passion that you will have started out with. This can be broken down to exercise, diet, sleep, relaxation etc. Care take the basics and the rest falls into place.

Motivation. 
Motivation comes in many forms – different strokes for different folks. Find a source that inspires you to make your dream a reality. Keep your motivational source close at hand to keep you at the level of activity that you want. If you get discouraged, tap into your source before it gets the better of you. Some people find that a little pressure is all the motivation they need.


Organization. 
The word says it all – an organization needs to be organized. This gives one the clarity to focus on the job at hand. A clean desk for example, with a fresh new system is all one needs to move to the next level of productivity. Constantly attempt to create a sense of clarity.




Refresh. 
Refreshing your plan from time to time sparks new, innovative ideas that you can test on your business. Regardless of what it is, break out of the pattern you are in and try something different. If your new tactics don’t yield positive results in the short term, at the very least it will highlight your options moving forward. Re-inventing yourself keeps the competition guessing!





Networking. 
“Always on duty” should be your approach to networking. Tell people who you know and meet what you do and how passionate you are about it. Networking is key to your success as you build relationships. The best results come from people speaking to other people about your business. People believe more of what they hear, and less of what they read.


Action. 
Nike said it best with their slogan – just do it! Now is the time to take action to go and turn your goals into reality. If any pessimistic thoughts enter your mind, 
you will immediately eliminate the negative impact by doing something proactive.




Regularly peruse these powerful words to keep yourself up and running. Remember that energy is contagious, regardless of whether it’s positive or negative. 
The choice is yours…
.........Diggi

बुधवार, 25 अक्टूबर 2017

ये सूर्य मंदिर है 1 लाख 50 हजार साल पुराना


बिहार के औरंगाबाद जिले का देव सूर्य मंदिर सूर्योपासना के लिए सदियों से आस्था का केंद्र बना हुआ है। ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टिकोण से विश्व प्रसिद्ध त्रेतायुगीन इस मंदिर परिसर में प्रति वर्ष चैत्र और कार्तिक माह में महापर्व छठ व्रत करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है।

पश्चिमाभिमुख देव सूर्य मंदिर की अभूतपूर्व स्थापत्य कला इसकी कलात्मक भव्यता दर्शाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इसका निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने स्वयं अपने हाथों से किया। काले और भूरे पत्थरों से निर्मित मंदिर की बनावट उड़ीसा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर से मिलती-जुलती है।
मंदिर के निर्माणकाल के संबंध में मंदिर के बाहर लगे एक शिलालेख के मुताबिक, 12 लाख 16 हजार वर्ष त्रेता युग के बीत जाने के बाद इला पुत्र ऐल ने देव सूर्य मंदिर का निर्माण आरंभ करवाया था। शिलालेख से पता चलता है कि इस पौराणिक मंदिर का निर्माण काल एक लाख पचास हजार वर्ष से ज्यादा हो गया है।
देव मंदिर में सात रथों से सूर्य की उत्कीर्ण प्रस्तर मूर्तियां अपने तीनों रूपों उदयाचल, मध्याचल और अस्ताचल सूर्य के रूप में विद्यमान हैं। पूरे भारत में सूर्य देव का यही एक मंदिर है जो पूर्वाभिमुख न होकर पश्चिमाभिमुख है। इस मंदिर परिसर में दर्जनों प्रतिमाएं हैं। मंदिर में शिव की जांघ पर बैठी पार्वती की दुर्लभ प्रतिमा है।
करीब एक सौ फीट ऊंचा यह सूर्य मंदिर स्थापत्य और वास्तुकला का अद्भुत उदाहरण है। बिना सीमेंट के प्रयोग किए आयताकार, वर्गाकार, गोलाकार, त्रिभुजाकार आदि कई रूपों और आकारों में काटे गए पत्थरों को जोड़कर बनाया गया। यह मंदिर अत्यंत आकर्षक है।
देव सूर्य मंदिर दो भागों में बना है। पहला गर्भ गृह जिसके ऊपर कमल के आकार का शिखर है और शिखर के ऊपर सोने का कलश है। दूसरा भाग मुखमंडप है, जिसके ऊपर पिरामिडनुमा छत और छत को सहारा देने के लिए नक्काशीदार पत्थरों का बना स्तंभ है।

तमाम हिंदू मंदिरों के विपरीत पश्चिमाभिमुख देव सूर्य मंदिर ‘देवार्क’ माना जाता है जो श्रद्धालुओं के लिए सबसे ज्यादा फलदायी एवं मनोकामना पूर्ण करने वाला है। जनश्रुतियों के आधार पर इस मंदिर के निर्माण के संबंध में कई किंवदतियां प्रसिद्ध हैं, जिससे मंदिर के अति प्राचीन होने का स्पष्ट पता तो चलता है, लेकिन इसके निर्माण के संबंध में अब भी भ्रामक स्थिति बनी हुई है।

सर्वाधिक प्रचारित जनश्रुति के अनुसार, ऐल एक राजा थे, जो श्वेत कुष्ठ रोग से पीड़ित थे। एक बार शिकार करने देव के वनप्रांत में पहुंचने के बाद राह भटक गए। राह भटकते भूखे-प्यासे राजा को एक छोटा सा सरोवर दिखाई पड़ा, जिसके किनारे वे पानी पीने गए और अंजलि में भरकर पानी पिया।

पानी पीने के क्रम में वह यह देखकर घोर आश्चर्य में पड़ गए कि उनके शरीर के जिन जगहों पर पानी का स्पर्श हुआ, उन जगहों के श्वेत कुष्ठ के दाग चले गए। शरीर में आश्चर्यजनक परिवर्तन देख प्रसन्नचित राजा ऐल ने यहां एक मंदिर और सूर्य कुंड का निर्माण करवाया था।
भगवान भास्कर का यह मंदिर सदियों से लोगों को मनोवांछित फल देनेवाला पवित्र धर्मस्थल है। ऐसे यहां सालभर देश के विभिन्न जगहों से लोग आकर मन्न्त मांगते हैं और सूर्य देव द्वारा इसकी पूर्ति होने पर अर्घ्य देने आते हैं। छठ पर्व के दौरान यहां लाखों लोग जुटते हैं।
उल्लेखनीय है कि यहां छठ पर्व करने आने वाले लोगों में न केवल बिहार और झारखंड के लोग होते हैं। बल्कि बिहार के आस-पास के राज्यों के लोगों के साथ विदेशों से भी लोग यहां सूर्योपासना के लिए पहुंचते हैं।

रविवार, 22 अक्टूबर 2017

ओल्ड इज़ गोल्ड ....बुजुर्ग भी इंसान है...........डॉ. आलोक चान्टिया

 कितनी अजीब बात है कि हर मनुष्य का जन्मदिन अलग अलग होता है पर कुछ बाते ऐसी होती है कि सभी में सामान होती है और इसी लिए साडी दुनिया के बुजुर्गों के लिए एक दिन रख दिया गया | मैं उन मनीषियों को साधुवाद देता हूँ जिन्होंने १ तारीख को चुना क्योकि आज दुनिया में हर बुजुर्ग अकेला ( एक ) होकर रह गया है | न जाने कौन सा दर्शन है कि बच्चा पेट में भी होता है तो हर कोई उसके आने की प्रतीक्षा करता है और दुनिया में आने के बाद तो पूछिये ही मत | बच्चा रोया तो सब लपके | बच्चा श तो सब हसे , कौन ऐसा है जो बच्चे को चूमता न हो , गोद में ना उठा लेता हो , उसके लिए कुछ लता न हो और माँ के छटी से तो अमृत ही बरास्ता रहता है पर क्या हो जाता है जब वही बच्चा एक दिन बूढ़ा होता है , क्यों नहीं किसी के पास समय होता है तब उस बढे के लिए !!!!!!!!!!! क्या इसका मतलब मैं ये समझू कि दुनिया ही मोल भाव पर आधारित है जब बच्चा होता है तो लोग उसे कच्चे माल की तरह देखते है क्योकि उसमे कल की सम्भावनाये छिपी है इस लिए हर कोई बच्चे पर लूटना चाहता है पर जब बुजुर्ग की बारी आती है तो दुनिया को लगता है कि अब ये वेस्ट मटेरियल है \ दुनिया को कुछ देने से रहे और जो देना चाहते है उसके सहारे आज के समाज में कोई एक दिन चल नहीं सकता और ऊपर से दवा में पैसा खर्च अलग होगा |और हम लोग वैसे भी जुआ खेल सकते है , दारू पी सकते है पर उस बुजुर्ग पर पैसा क्यों खर्च करें जिससे कोई सुख ही नहीं मिल सकता | मैं महिला पर बनने वाले कानून का घोर समर्थक हूँ पर जिस तरह से घरेलु हिंसा के अधिनियम में महिला को अधिकार दिया गया है कि वो चाहे तो अलग रह सकती है उसके कारण आज बहु अपने सास ससुर को एक रोटी बना कर देना पसंद नहीं करती| जिस देश में खाना बनते समय गाये और कुत्ते के लिए रोज रोटी बनाने का रिवाज था उसी देश में हमारे बुजुर्ग एक रोटी को तरस जाते है | शायद हम इतने यथार्थ में जीने लगे है कि हम मान चुके है कि जिसके भाग्य में जो लिखा है वही मिलता है और जब बुजुर्गों  को ठोकर खाकर मारना लिखा है कलयुग में तो बेचारे भारतीय करें भी क्या ? और तो और अब उनको उम्र कहा रही जो परिवार के साथ रहे उनकी उम्र की बातें कौन करें | ये तो इस देश के मातृ पितृ भक्त बच्चो की सहृदयता है कि बूढ़े माता पिता को अकेला पन ना लगे तो उनको वृद्धाश्रम में रखवा देते है कम से कम वह उनको उम्र के लोगो के बीच उनका समय तो कट जाता है | अब बूढी अम्मा को कौन हाथ पकड़ कर घुमाए ? कहा इतनी फुर्सत किसी के पास वो क्या कम है कि वॉकर लाके दे दिया है कम से कम किसी से कहना तो नहीं पड़ता कि घुमा दो| पर उसी माँ ने गहनता अपने बच्चे के पैर बचपन में इस लिए दबाये होंगे क्योकि उसने खेल कर आने के बाद कहा होगा मम्मी पैर में बहुत दर्द है | पापा यानि अप्पकी नज़र में बुजुर्ग जो अब किसी काम के नहीं ऊपर से रात भर खासते रहते है , सबकी नींद हराम किये रहते है वो अलग | उनकी क्या मजाल जो अपने इलाज के पैसे पा जाये पर जब आपको पढ़ाई करने के लिए उनकी हैसियत से बड़े स्कूल में जाने के लिए इच्छा हुई होगी तो उन्होंने अपने दोस्त से या बैंक से या अपनी पेंशन बेच कर या फिर अपनी जमीन बेच कर आपको इस मुकाम तक पहुचाया होगा क्योकि उनके लिए आखिर किस दिन के लिए पैसा होता है जब बच्चे ही अपनी मर्जी का कुछ ना कर पाये तो क्या फायदा पर आपके पास उनके इस त्याग को सोचने का कहा वक्त ??? कौन सा कोई अनोखा काम कर दिया सभी माँ बाप करते है और आज वही पेंशन बेचने वाला बाप अपनी दवाई को तरसता है तो तरसे पिछले जन्म में जरूर कोई पाप किया होगा जो इस जन्म में ऐसा दिन देख रहे है | वो तो भला हो इस देश  कीसरकार का जिसने वृद्धो के भरण पोषण के लिए २००७ में कौन बना दिया और ये व्यवस्था कि जो कोई भी किसी माँ पिता या वृद्ध जन की संपत्ति और बच्चे होने का हक़ रखता है उसको अपने वृद्ध माता पिता को जीविकोपार्जन के लिए १०००० रुपये तक गुजारा भत्ता देना होगा | चलिए सरकार ने ही आपको याद तो दिलाया कि आप जिनके कारण इस दुनिया में है उनको आप यु ही नहीं छोड़ सकते | आप मंदिर में भगवन को प्रसाद चढ़ा सकते है | गरीबों को दान दे सकते है पर क्या मजाल जो इस दुनिया में लेन वाले को आप कुछ दे दें | मुझे नहीं मालूम कि आप मेरी बातों से कितना सहमत है पर दुनिया में औरतों को समानता का अधिकार दिलाने केलिए आप आंदोलन करते है | सभी के समान होने ई वकालत आप करते है | अमेरिका के गोर काले का भेद मिटाने केलिए आवाज आप उठाते है | पर सच सोच कर देखिये क्या आप अपने ही घर में अपने बूढो या माता पिता को अपने समान समझ पाये ???? उनको वही देने के लिए आप प्रयास कर पाये जो उन्होंने आपको देने के लिए किये   थे!!!!!!!! शायद नहीं इसी लिए वृद्धो के भरण पोषण पर कानून लाना पड़ा , वृद्धा आश्रम बनवाना पड़ा | वृद्ध दिवस मानना पड़ा | तो फिर इस देश में गणेश पूजा क्यों ????????जब आप गणेश के उस दर्शन को ही नहीं अपना पाये जिसमे वो सिर्फ अपने माँ पिता के चारों और चक्कर काट कर देवताओं में प्रथम देवता बन गया | आप राम क्यों पूजते है जब वही राम अपनी माँ और पिता की इच्छा के लिए वनवास चले गए आप तो कोई त्याग ही नहीं करना चाहते |आप औरंगजेब क्यों बनना चाहते है जिसने अपने बूढ़े बाप को जेल में डाल दिया | आप आलुद्दीन ख़िलजी क्यों बनना चाहते है जिसने सत्ता के लिए अपने बुजुर्ग चाचा जलालुद्दीन खिलजो को कड़ा में खंजर घोप कर मार डाला | ये सारे उदहारण है ना कि किसी धर्म का विश्लेषण पर आपको सोचना चाहिए कि क्या हम कभी बूढ़े नहीं होंगे !!!!!!!!! होंगे पर जरुरी नहीं कि बार बार यही कहानी दोहराइए जाये आइये एक बार उन बुड्ढे माँ पिता की सेवा करें जिनके कारण हम गणेश और दुर्गा को जानने के लिए दुनिया में आ पाये | 
-डॉ. आलोक चान्टिया , अखिल भारतीय अधिकार 

गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017

संत की संगति का परिणाम


एक जंगल में एक संत अपनी कुटिया में रहते थे।
एक किरात (शिकारी), जब भी वहाँ से निकलता संत को प्रणाम ज़रूर करता था।

एक दिन किरात संत से बोला की बाबा मैं तो मृग का शिकार करता हूँ,
आप किसका शिकार करने जंगल में बैठे हैं.?
संत बोले - श्री कृष्ण का, और फूट फूट कर रोने लगे।

किरात बोला अरे, बाबा रोते क्यों हो ?
मुझे बताओ वो दिखता कैसा है ? मैं पकड़ के लाऊंगा उसको।

संत ने भगवान का वह मनोहारी स्वरुप वर्णन कर दिया....
कि वो सांवला सलोना है, मोर पंख लगाता है, बांसुरी बजाता है।

किरात बोला: बाबा जब तक आपका शिकार पकड़ नहीं लाता, पानी भी नही पियूँगा।

फिर वो एक जगह जाल बिछा कर बैठ गया...
3 दिन बीत गए प्रतीक्षा करते करते, दयालू ठाकुर को दया आ गयी, वो भला दूर कहाँ है,

बांसुरी बजाते आ गए और खुद ही जाल में फंस गए।

किरात तो उनकी भुवन मोहिनी छवि के जाल में खुद फंस गया और एक टक शयाम सुंदर को निहारते हुए अश्रु बहाने लगा,
जब कुछ चेतना हुयी तो बाबा का स्मरण आया और जोर जोर से चिल्लाने लगा शिकार मिल गया, शिकार मिल गया, शिकार मिल गया,

और ठाकुरजी की ओर देख कर बोला,

अच्छा बच्चू .. 3 दिन भूखा प्यासा रखा, अब मिले हो,
और मुझ पर जादू कर रहे हो।

शयाम सुंदर उसके भोले पन पर रीझे जा रहे थे एवं मंद मंद मुस्कान लिए उसे देखे जा रहे थे।

किरात, कृष्ण को शिकार की भांति अपने कंधे पे डाल कर और संत के पास ले आया।

बाबा,
आपका शिकार लाया हूँ... बाबा ने जब ये दृश्य देखा तो क्या देखते हैं किरात के कंधे पे श्री कृष्ण हैं और जाल में से मुस्कुरा रहे हैं।

संत के तो होश उड़ गए, किरात के चरणों में गिर पड़े, फिर ठाकुर जी से कातर वाणी में बोले -

हे नाथ मैंने बचपन से अब तक इतने प्रयत्न किये, आप को अपना बनाने के लिए घर बार छोडा, इतना भजन किया आप नही मिले और इसे 3 दिन में ही मिल गए...!!

भगवान बोले - इसका तुम्हारे प्रति निश्छल प्रेम व कहे हुए वचनों पर दृढ़ विश्वास से मैं रीझ गया और मुझ से इसके समीप आये बिना रहा नहीं गया।

भगवान तो भक्तों के संतों के आधीन ही होतें हैं।

जिस पर संतों की कृपा दृष्टि हो जाय उसे तत्काल अपनी सुखद शरण प्रदान करतें हैं। किरात तो जानता भी नहीं था की भगवान कौन हैं,
पर संत को रोज़ प्रणाम करता था। संत प्रणाम और दर्शन का फल ये है कि 3 दिन में ही ठाकुर मिल गए ।

यह होता है संत की संगति का परिणाम!!
"संत मिलन को जाईये तजि ममता अभिमान, 
ज्यो ज्यो पग आगे बढे कोटिन्ह यज्ञ समान
दीपावली की शुभ कामनाएँ

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017

संवेदनशीलता....व्हाट्स एप्प से


मोहन काका डाक विभाग के कर्मचारी थे। बरसों से वे माधोपुर और आस पास के गाँव में चिट्ठियां बांटने का काम करते थे।


एक दिन उन्हें एक चिट्ठी मिली, पता माधोपुर के करीब का ही था लेकिन आज से पहले उन्होंने उस पते पर कोई चिट्ठी नहीं पहुंचाई थी।

रोज की तरह आज भी उन्होंने अपना थैला उठाया और चिट्ठियां बांटने निकला पड़े। सारी चिट्ठियां बांटने के बाद वे उस नए पते की ओर बढ़ने लगे।......दरवाजे पर पहुँच कर उन्होंने आवाज़ दी, “पोस्टमैन!”

अन्दर से किसी लड़की की आवाज़ आई, “काका, वहीं दरवाजे के नीचे से चिट्ठी डाल दीजिये।”

“अजीब लड़की है मैं इतनी दूर से चिट्ठी लेकर आ सकता हूँ और ये महारानी दरवाजे तक भी नहीं निकल सकतीं !”, काका ने मन ही मन सोचा।


“बाहर आइये! रजिस्ट्री आई है, हस्ताक्षर करने पर ही मिलेगी!”, काका खीजते हुए बोले।

“अभी आई।”, अन्दर से आवाज़ आई।

काका इंतज़ार करने लगे, पर जब 2 मिनट बाद भी कोई नहीं आयी तो उनके सब्र का बाँध टूटने लगा।

“यही काम नहीं है मेरे पास, जल्दी करिए और भी चिट्ठियां पहुंचानी है”, और ऐसा कहकर काका दरवाज़ा पीटने लगे।

कुछ देर बाद दरवाज़ा खुला।

सामने का दृश्य देख कर काका चौंक गए।

एक 12-13 साल की लड़की थी जिसके दोनों पैर कटे हुए थे। उन्हें अपनी अधीरता पर शर्मिंदगी हो रही थी।

लड़की बोली, “क्षमा कीजियेगा मैंने आने में देर लगा दी, बताइए हस्ताक्षर कहाँ करने हैं?”

काका ने हस्ताक्षर कराये और वहां से चले गए।

इस घटना के आठ-दस दिन बाद काका को फिर उसी पते की चिट्ठी मिली। इस बार भी सब जगह चिट्ठियां पहुँचाने के बाद वे उस घर के सामने पहुंचे!

“चिट्ठी आई है, हस्ताक्षर की भी ज़रूरत नहीं है…नीचे से डाल दूँ।”, काका बोले।

“नहीं-नहीं, रुकिए मैं अभी आई।”, लड़की भीतर से चिल्लाई।

कुछ देर बाद दरवाजा खुला।

लड़की के हाथ में गिफ्ट पैकिंग किया हुआ एक डिब्बा था।

“काका लाइए मेरी चिट्ठी और लीजिये अपना तोहफ़ा।”, लड़की मुस्कुराते हुए बोली।

“इसकी क्या ज़रूरत है बेटा”, काका संकोचवश उपहार लेते हुए बोले।

लड़की बोली, “बस ऐसे ही काका…आप इसे ले जाइए और घर जा कर ही खोलियेगा!”

काका डिब्बा लेकर घर की और बढ़ चले, उन्हें समझ नहीं आर रहा था कि डिब्बे में क्या होगा!

घर पहुँचते ही उन्होंने डिब्बा खोला, और तोहफ़ा देखते ही उनकी आँखों से आंसू टपकने लगे।

डिब्बे में एक जोड़ी चप्पलें थीं। काका बरसों से नंगे पाँव ही चिट्ठियां बांटा करते थे लेकिन आज तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया था।

ये उनके जीवन का सबसे कीमती तोहफ़ा था…काका चप्पलें कलेजे से लगा कर रोने लगे; उनके मन में बार-बार एक ही विचार आ रहा था- बच्ची ने उन्हें चप्पलें तो दे दीं पर वे उसे पैर कहाँ से लाकर देंगे?

संवेदनशीलता एक बहुत बड़ा मानवीय गुण है। दूसरों के दुखों को महसूस करना और उसे कम करने का प्रयास करना एक महान काम है। जिस बच्ची के खुद के पैर न हों उसकी दूसरों के पैरों के प्रति संवेदनशीलता हमें एक बहुत बड़ा सन्देश देती है। आइये हम भी अपने समाज, अपने आस-पड़ोस, अपने यार-मित्रों-अजनबियों सभी के प्रति संवेदनशील बनें…आइये हम भी किसी के नंगे पाँव की चप्पलें बनें और दुःख से भरी इस दुनिया में कुछ खुशियाँ फैलाएं!

..................व्हाट्स एप्प से