रविवार, 5 अगस्त 2018

जाति औरत की.....प्रस्तुति नीतू ठाकुर

Photo
एक आदमी ने महिला से पूछा ... तेरी जाति क्या है? 

महिला ने पूछा ... एक मां की या एक महिला की ..?

उसने कहा .... चल दोनों की बता .. और मुस्कान बिखेरी ।

महिला ने भी पूरे धैर्य से बताया.......
एक महिला जब माँ बनती  है तो वो जाति विहीन हो जाती है..
उसने फिर आश्चर्य चकित होकर पूछा ....वो कैसे..?

जबाब मिला कि .....
जब एक मां अपने बच्चे का लालन पालन करती है, 
अपने बच्चे की गंदगी साफ करती है , तो वो शूद्र हो जाती है..

वो ही बच्चा बड़ा होता है तो मां बाहरी नकारात्मक ताकतों से उसकी रक्षा करती है, तो वो क्षत्रिय हो जाती है..

जब बच्चा और बड़ा होता है, तो मां उसे शिक्षित करती है, 
तब वो ब्राह्मण हो जाती है..

और अंत में जब बच्चा और बड़ा  होता है तो मां उसके आय और व्यय में उसका उचित मार्गदर्शन कर अपना वैश्य धर्म निभाती है ..
तो हुई ना एक महिला या मां जाति विहीन..

उत्तर सुनकर वो अवाक् रह गया । उसकी आँखों में महिलाओं या माताओं के लिए सम्मान व आदर का भाव था और महिला को 
अपने मां और महिला होने पर पर गर्व का अनुभव हो रहा था।
-प्रस्तुति नीतू ठाकुर

3 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (06-08-2018) को "वन्दना स्वीकार कर लो शारदे माता हमारी" (चर्चा अंक-3054) पर भी होगी।
    --
    चर्चा मंच पर पूरी पोस्ट नहीं दी जाती है बल्कि आपकी पोस्ट का लिंक या लिंक के साथ पोस्ट का महत्वपूर्ण अंश दिया जाता है।
    जिससे कि पाठक उत्सुकता के साथ आपके ब्लॉग पर आपकी पूरी पोस्ट पढ़ने के लिए जाये।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ।
    सादर...!
    राधा तिवारी

    जवाब देंहटाएं
  2. काश हर इंसान ये समझ सके और औरत की इज़्ज़त कर सके ...

    जवाब देंहटाएं
  3. Utkrushta aur Prabhavshali hone ke Saath hee emotional karne wala udharan
    - Radheshyam Agrawal.

    जवाब देंहटाएं